भोपाल, नवम्बर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने रोशनपुरा चौराहे पर दुपहिया सवार को खुद हेलमेट पहनवाया। श्री गौर जब रोशनपुरा चौराहे पर ट्रेफिक व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे, उसी समय उनके करीब से दुपहिया सवार श्री रामफल आये। उन्होंने टॉफी देते हुए रामफल से कहा कि हेलमेट लगाना। इस पर वह बोला हेलमेट तो मोटरसाइकिल के पीछे बँधा है। श्री गौर ने कहा कि मोटर साइकिल पर रखा हेलमेट सिर की रक्षा नहीं करेगा, इसको पहनों तभी सुरक्षा होगी और उन्होंने अपने सामने उसे हेलमेट पहनवाया। श्री गौर ने ऐसे अनेक टू-व्हीलर चालक जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, उन्हें हेलमेट पहनने को कहा। जिन्होंने पहना था उन्हें टॉफी देकर शाबाशी दी।
श्री गौर अगले पंद्रह दिन तक सभी 14 महानगर में ट्रेफिक जागरूकता पखवाड़े की शुरूआत करने रोशनपुरा चौराहा पहुँचे थे। उन्होंने ट्रेफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने वाले आकर्षक साइनेज की शुरूआत कर यातायात पुलिस की नव-निर्मित चौकी का भी शुभारंभ किया।
श्री गौर ने कहा कि नागरिकों को समझाईश दी जा रही है कि वाहन चलाते समय हेलमेट लगाये। मोबाईल पर बात नहीं करें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि ट्रेफिक पुलिस द्वारा पिछले वर्ष से शुरू किये गये जागरूकता अभियान के अच्छे परिणाम मिले हैं। हेलमेट होने से एक्सीडेंट में अनेक व्यक्तियों की जान बची है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।