भोपाल, अगस्त 2014/ शिक्षक दिवस पर भोपाल में राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में चयनित 25 शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा। समारोह 5 सितम्बर को रवीन्द्र भवन में होगा। समारोह की तैयारियों के लिये विभागीय अधिकारियों की एक बैठक में स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता और शिक्षकों ने भी भाग लिया।
बताया गया कि समारोह का प्रारंभ 3 सितम्बर को शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक संगोष्ठी से होगा। संगोष्ठी में प्रदेश के 100 प्रतिभागी शिक्षक ‘शिक्षा की गुणवत्ता” पर अपने विचार रखेंगे। रवीन्द्र भवन में 4 सितम्बर को जिला-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह तथा कवि सम्मेलन होगा। राज्य-स्तरीय समारोह 5 सितम्बर को रवीन्द्र भवन में होगा। समारोह के लिये स्वागत, यातायात, आवास, भोजन, शिक्षक संगोष्ठी, कवि सम्मेलन, शिक्षक सम्मान आदि समितियों का गठन किया गया है। समितियों में वरिष्ठ अनुभवी प्राचार्य, व्याख्याता और शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।