भोपाल, जुलाई 2014/ ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि वर्षा के मौसम में अंतर्राज्यीय विद्युत बैंकिंग व्यवस्था योजनाबद्ध ढंग से की जाए। साथ ही इसकी सतत मॉनिटरिंग भी हो। श्री शुक्ल जबलपुर प्रवास के दौरान विद्युत कंपनियों के उच्चाधिकारियों की बैठक में प्रदेश में विद्युत उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए 24 घंटे विद्युत प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अंतर्राज्यीय विद्युत बैंकिंग की बेहतर व्यवस्था करने से रबी मौसम में कृषि कार्य के लिए विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। कोयले का भी पर्याप्त भण्डारण होना चाहिए। विद्युत कंपनियां राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।