भोपाल, अक्टूबर 2013/ मध्यप्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद पिछले 10 दिन में अब तक एक लाख 26 हजार 936 लायसेंसधारी शस्त्र जमा करवाये गये हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 13 हजार 202 लायसेंसी हथियार को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जमा करवाया है। इसी दिशा में कार्रवाई करते हुये 16 अवैध शस्त्रों को जब्त किया गया तथा 147 प्रकरण में लायसेंस निरस्त किये गये।
प्रदेश में अब तक 9 हजार 178 गैर जमानती वारंट जारी किये गये। पिछले 24 घण्टे के दौरान जिलों में 293 गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। इसी तरह 1419 अवैध हथियार भी जब्त हुए हैं। पिछले 24 घण्टे के दौरान पुलिस ने 59 हथियार की जब्ती की है।
प्रदेश में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे इसके लिये सभी जिलों में एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 45 हजार 949 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है तथा 23 हजार 669 व्यक्तियों को बॉउंड ओवर किया गया। इसका उल्लंघन करने पर 1421 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई में अब तक 300 विभिन्न प्रकार की विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है, जिसमें 267 डेटोनेटर और 22 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी शामिल है। इसके अलावा 140 जिन्दा कारतूस आदि भी जब्त किये गये हैं।