भोपाल, अक्टूबर 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने टी.टी. नगर के दशहरा मैदान पर सोमवार को नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दशहरे का पर्व क्रोध, लोभ, अहंकार और हिंसा के परित्याग की सद्प्रेरणा देता है। भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम के नाम से जाने जाते हैं। उनका आचरण और आदर्श हमें नई दिशा देने वाले हैं।
श्री यादव ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात कर असत्य, अधर्म और कुरीतियों के विरूद्ध संघर्ष् करने का संकल्प लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए। राज्यपाल श्री यादव ने इस अवसर पर समाजसेवियों, साहित्यकारों और कलाकारों का सम्मान किया। सम्मानितों में श्रीमती हीरामणी जैन, श्रीमती रीता वर्मा, सुश्री क्षमा कुलश्रेष्ठ, श्री प्रकाश साकल्ले, डा.सुरेश चन्द्र शुक्ल और श्री महेश सोनी शामिल हैं।