भोपाल, अक्टूबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. से जुड़े विशेषज्ञ 14-15 अक्टूबर को भोपाल में प्रदेश के 51 जिलों में तैनात एन.आई.सी. (नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर) के अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव और आयोग के संचालक (आई.टी.) श्री वी.एन. शुक्ला 14 अक्टूबर को सबेरे 10 बजे आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण का उद्.घाटन करेंगे।
प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से एनआईसी के दो-दो अधिकारी भाग लेंगे। उन्हें निर्वाचक नामावली प्रबंधन, जनशिकायत निवारण, नामांकन प्रक्रिया एवं मतगणना, ईवीएम ट्रेकिंग, निर्वाचन व्यय, वेबकास्टिंग, एस.एम.एस. निगरानी प्रणाली आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।