भोपाल, अक्टूबर 2013/ राज्य शासन के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त महँगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। अब वेतन बेंड में वेतन एवं ग्रेड-पे के योग पर 90 प्रतिशत से महँगाई भत्ता दिया जायेगा। यह महँगाई भत्ता एक जुलाई, 2013 से देय होगा। इस संबंध में आज जारी आदेशानुसार बढ़े हुए महँगाई भत्ते की राशि का नगद भुगतान किया जायेगा। यह आदेश यूजीसी एवं एआईसीटीई वेतनमानों में वेतन आहरित करने वाले तथा कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सेवा के सदस्यों पर लागू होंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के कर्मचारियों को एक जनवरी, 2013 से 80 प्रतिशत की दर से महँगाई भत्ता देय था।