भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्य सचिव आर. परशुराम ने परख वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में कहा कि राज्य प्रशासनिक, राजस्व विभाग आदि के स्थानांतरित अधिकारी तत्काल पदभार ग्रहण करें। आगामी विधान सभा निर्वाचन के संदर्भ में अधिकारियों को स्थानांतरित स्थल पर तत्काल दायित्व सम्हालना है। किसी भी दशा में स्थानांतरण निरस्त नहीं होंगे। परख में कलेक्टरों एवं कमिश्नरों से प्रमुख रूप से अति वर्षा से हुई मकानों और फसलों की क्षति, खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के क्रियान्वयन, आगामी विधान सभा निर्वाचन की तैयारियों और कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण परिवहन और विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (मुख्य सचिव कार्यालय) अंटोनी जे.सी. डिसा भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को अतिवर्षा से हुई क्षति के सर्वेक्षण का विस्तृत आकलन प्रतिवेदन पाँच अक्टूबर तक भिजवाने के निर्देश दिए।