भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा ‘अम्बिका प्रसाद वर्मा दिव्य पुरस्कार 2013’ के लिए के सुरेश, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का चयन किया गया है। श्री के सुरेश को इसी वर्ष प्रकाशित उनकी हिन्दी पुस्तक ‘इक्कीस बिहारी और एक मद्रासी’ (कहानी संग्रह) के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। यह पुरस्कार हिन्दी भवन, भोपाल में 2 अक्टूबर 2013 को राज्यपाल रामनरेश यादव द्वारा दिया जाएगा।