अनूपपुर, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार दीन-दुखियों की सेवा तथा गरीबों की भलाई के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये कार्य कर रही है। सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिये योजनाएँ बनाई हैं और इनका तत्परता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री चौहान अनूपपुर में नव-निर्मित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के लोकार्पण तथा अंत्योदय मेले का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया और कन्या-पूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिये आवश्यक कदम उठाने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने लोगों से राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने में सहयोगी बनने को कहा। आदिवासी वर्ग के कल्याण की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जायेंगे। इससे बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिलेगा तथा बच्चों की फीस सरकार भरेगी। अब हर ब्लॉक में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय भी राज्य सरकार ने लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here