भोपाल, सितंबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी 20-21 सितम्बर को भोपाल में रहेंगे और अधिकारियों से चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। 20 सितंबर को वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) सरबजीत सिंह, आई.जी. सुश्री सोनाली मिश्रा के साथ बैठक में स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लॉन पर चर्चा करेंगे। बैठक में पुलिस और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

21 सितम्बर को श्री जुत्‍शी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा जिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और रिटर्निंग ऑफीसर के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे निर्वाचन आयोग द्वारा हाल में दिये गये दिशा-निर्देशों की जानकारी देंगे। साथ ही रिटर्निंग ऑफीसर को नामांकन प्रक्रिया, डाक मतपत्र, 49 ओ , ईवीएम की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने की समझाइश देंगे।

उप चुनाव आयुक्त इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे 22 सितम्बर को अहमदाबाद रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here