भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश के भू-स्वामी अब विश्व के किसी भी कोने से अपनी जमीन का खसरा और नक्शा कम्प्यूटर या मोबाइल पर न केवल देख सकते हैं बल्कि कम्प्यूटर से इनके डिजिटाइज्ड प्रिन्ट भी निकाल सकते हैं। राजस्व विभाग ने इसके लिये नई वेबसाइट www.landrecords.mp.gov.in आरंभ की है। वेबसाइट तेजी से खुले, इसके लिये इसे एनआईसी के एडवांस सर्वर पर होस्ट किया गया है। वेबसाइट यूनीकोड फोण्ट में उपलब्ध होने से हिन्दी फोण्ट डाउनलोड करने की आवश्यकता भी नहीं है।

लगभग 4 करोड़ खसरा-खतौनी उपलब्ध

हाल ही में आरंभ हुई इस वेबसाइट पर वर्तमान में 50 जिलों की 360 तहसील के करीब 55 हजार गाँव के लगभग 4 करोड़ भू-खण्ड के खसरा-खतौनी उपलब्ध हैं। जमीन के खसरे एवं खतौनी में कोई त्रुटि नजर आती है तो वे उसे सुधरवाया जा सकता है। इसके लिये संबंधित जिले के अधीक्षक भू-अभिलेख को आवेदन देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here