भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं। शिक्षकों के सहयोग से अगले पाँच वर्षों में मध्यप्रदेश देश की पहली पंक्ति के राज्यों में खड़ा होगा। श्री चौहान ने यह बात उनका अभिनंदन करने के लिये आये अध्यापक संघ के पदाधिकारियों से चर्चा में कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समान कार्य के लिये समान वेतन आदि के महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता के लिये संकल्पित होकर एक जुट प्रयास की है। उनका सपना है कि अगले पाँच वर्षों में ग्रामीण अंचल में लघु एवं कुटीर उद्योग धंधों का जाल बिछे। खेती के अलावा रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो।
अध्यापक संघ के अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के कल्याण के लिये वह किया है जो किसी ने सोचा भी नहीं था। समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था से शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हुआ है उनके लिये स्थायी व्यवस्था हुयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित करते हुये शॉल-श्रीफल से उनका सम्मान किया और अभिनंदन पत्र भेंट किया।