भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहाँ मिनी आई.सी.यू.युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस का अवलोकन किया तथा इसके माध्यम से उपलब्ध करवायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। बताया गया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में इस तरह की अत्याधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस चलायी जायेगी, जिसमें रक्तचाप, ई.सी.जी., तापमान, पल्स को नापने के लिये मल्टीपेरा मॉनीटर, कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया में मदद के लिये वेन्टीलेटर, हार्टअटेक की स्थिति में मरीज को चिकित्सा सेवा के लिये ए.ई.डी.मशीन रहेगी। इसके अलावा एम्बुलेंस वाहन में स्व-चलित वातानुकूलन तथा कुशल पेरामेडिकल तकनीशियन रहेंगे। यह सुविधा प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here