भोपाल, सितंबर 2013/ मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यानिकी आधारित आजीविका विषय पर दो-दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञों द्वारा उन्नत खेती के लिये अपनाई जाने वाली कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रतिभागियों को दीं।

कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास बी.आर. नायडू ने कहा कि समाज की प्रगति में महिलाओं का बड़ा अहम योगदान रहा है। स्व-सहायता समूह की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण ग्रामीण महिलाओं को विभाग द्वारा समाज-सेवा की ट्रेनिंग देकर प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

कार्यशाला में मध्यप्रदेश के 6 जिले पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, मण्डला, डिण्डोरी और बालाघाट में संचालित तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से जुड़ी स्व-सहायता समूह और उनके महासंघ की प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here