भोपाल, सितंबर 2013/ महिला वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत संचालित तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत कृषि और उद्यानिकी आधारित आजीविका विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला 10-11 सितंबर को होगी। कार्यशाला होटल पलाश, में सुबह 9 बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, मण्डला, डिण्डोरी एवं बालाघाट के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एफएलजीओ प्रतिनिधि एवं फेडरेशन की सामान्य समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सचिव प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगे।
विषय-विशेषज्ञों के रूप में डॉ. जे.एस. रघु पूर्व डीन, कृषि महाविद्यालय, डॉ. सुमन कुमार जी.बी. पंत कृषि महाविद्यालय, उत्तराखण्ड, श्री मुकेश मिश्रा, प्रबंधक, नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड एवं डॉ. पी.के. बिसेन, डीन, जबलपुर, कृषि विश्वविद्यालय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।