भोपाल, सितंबर 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने यहाँ श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की वर्किंग कमेटी के समापन सत्र एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों का कर्त्तव्य सजग और संवेदनशील रहते हुए समाज में व्याप्त नकारात्मकता को तुरंत भाँपकर उसे दूर करना है। पत्रकारिता समाज को नई दिशा देने की क्षमता रखने वाला सशक्त माध्यम है। वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में कई नए प्रयोग एवं परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जे.के. सिंह को एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आठ अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। आदिवासी समाज के उत्थान में योगदान के लिए पूर्व मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नर्मदा बाढ़ नियंत्रण के लिए ग्वालियर के आयुक्त के.के. खरे, कुशल प्रशासक के लिए सागर के आयुक्त राजकुमार माथुर, खेल गतिविधियों के क्षेत्र में अरूणेश्वर सिंहदेव, समाज सेवा के क्षेत्र में मनोज प्रधान तथा प्रेम सुख गोयल, स्वास्थ्य सेवा के लिए अजय गोयनका तथा महिला समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमती निहाकत अली को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रम राव ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here