भोपाल, 26 जुलाईः मध्य प्रदेश सरकार ने एनटीपीसी को राज्य में उसकी दो ताप बिजली परियोजनाओं के लिए 282 एकड़ भूमि के आंवटन का फैसला किया है। ये परियोजनाएं छतरपुर और नरसिंहपुर जिलों में लगाई जाएंगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

एनटीपीसी को छतरपुर जिले में संदनी और बैराइथी गांवों में 5 लाख रुपये प्रति एकड़ या मौजूदा बाजार दर के हिसाब से 154.156 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जाएगी। वहां 600-600 मेगावाट की छह इकाइयों का बिजलीघर लगाया जाना है।

इसी तरह नरसिंहपुर जिले के मेहरखेड़ा,चोरबरहट, गंगाई,उमरिया,डोंगरगांव और कुरादी गांवों में कंपनी को 128.979 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी।

यह जमीन कंपनी को एक अन्य सुपर तापबिजली परियोजना के लिए दी जाएगी. इस संयंत्र की क्षमता 2,640 मेगावाट की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here