भोपाल, सितंबर 2013/ प्रदेश के शहरों में अधोसरंचना विकास कार्य के लिये 12 वीं पंचवर्षीय योजना में 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना प्रदेश में वर्ष 2012-13 से प्रारम्भ की गई है। इस योजना में अब तक 1362 करोड़ 66 लाख रुपये के कार्य जिला मुख्यालय के शहर, 12 धार्मिक, पवित्र, पर्यटन नगर सहित 260 स्थानीय निकाय में मंजूर किये गये हैं।
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र में सड़क, उद्यान, फुटपाथ, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि के कार्य मंजूर किये गये हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटन महत्व के शहरों में ‘उत्कृष्ट सड़क” बनाये जाने का भी निर्णय लिया है। इस योजना में स्वीकृत कार्यों में अधिकांश प्रारंभ भी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 920 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के लिये नगरीय निकायों द्वारा हुडको से ऋण लिया जायेगा, जिसकी प्रतिभूति राज्य शासन द्वारा दी जायेगी।