भोपाल, अगस्‍त 2013/ मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने बताया कि सीईओ की वेबसाइट पर सभी जिलों की मतदाता-सूची संबंधी नवीनतम जानकारी को अपलोड किया जा चुका है। कोई भी मतदाता वेबसाइट पर नाम से या एपिक-कार्ड के नम्बर से अपना नाम सर्च कर सकते हैं। प्रदेश में सभी जिलों में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) 16 अगस्त तक पूरी की जा चुकी है। सभी ईवीएम का गोडाउन में सुरक्षित भण्डारण किया गया है, जहाँ उनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। श्री गोविंद ने यह जानकारी यहाँ अपने कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोग और विभिन्न राज्यों की वेबसाइट में मतदाताओं को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी सेवाओं की उपलब्धता को लेकर की गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here