भोपाल, अगस्त 2013/ अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई अतिशीघ्र करें। कॉलोनी के साथ ही वहाँ बनने वाले मकानों को भी वैध किया जाय। कम्पाउण्ड फीस तर्कसंगत बनाने के लिये अध्यादेश लायें। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने यह निर्देश अधिकारियों की बैठक में दिए।
श्री गौर ने कहा कि 15 सितम्बर के पूर्व बी.आर.टी.एस. का कार्य पूर्ण कर बसों का आवागमन शुरू किया जाये। नगरीय निकायों में जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका लोकार्पण करवायें ओर प्रगतिरत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करवायें।