भोपाल, अगस्‍त 2013/ जल संसाधन विभाग प्रदेश के बारह जिलों में निर्माणाधीन परियोजनाओं के 23 कार्य पर 196 करोड़ 13 लाख 78 हजार रुपये खर्च करेगा। सबसे अधिक मंदसौर जिले के गाँधी सागर बाँध की भानपुरा नहर परियोजना पर 107 करोड़ 51 लाख 12 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे।

रायसेन जिले की बारना परियोजना के तीन एवं ग्राम डोबी में स्टॉप डेम कम बैराज के शेष निर्माण कार्य पर 38 करोड़ 56 लाख 31 हजार, डिण्डोरी जिले की बिलगाँव मध्यम परियोजना की मुख्य नहर के आर डी 3120 मीटर से 3570 मीटर एवं आर डी 5320 मीटर से 5635 मीटर के बीच 2 टनल, अपस्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम कम्पलीट ट्रांजिशन के कार्य पर 12 करोड़ 59 लाख 85 हजार, शहडोल जिले के धनौरा, बनासी एवं झलमला जलाशय एवं नहर निर्माण कार्य पर 10 करोड़ 32 लाख 77 हजार, जबलपुर जिले में बरनू जलाशय एवं मड़ई जलाशय के 5 कार्य पर 8 करोड़ 33 लाख 29 हजार, अनूपपुर जिले में ताराडांड जलाशय में स्पिल, एप्रोच चेनल, हेड स्लूस, फ्लसवार, शूटफाल, मिट्टी कार्य एवं नहर संरचना के कार्य पर 4 करोड़ 36 लाख, बालाघाट जिले में चेनल क्रमांक 0 से 965 तक 103 नम्बर केनाल स्ट्रक्चर का विशेष सुधार स्ट्रक्चर के अपस्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम में सीमेंट-क्रांकीट लाइनिंग, कुल्पा-करंजा वितरक नहर के चेनल 2 पर सीमेंट-क्रांकीट निर्माण कार्य पर 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार, विदिशा जिले में बेस-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का निर्माण एवं पीपलखेड़ा नहर के शेष कार्य पर 3 करोउ़ 64 लाख 73 हजार, मण्डला जिले के कटंगी जलाशय के शीर्ष कार्य के बाँध, स्लूस, फ्लसवार स्पिल चेनल एवं स्ट्रक्चर्स के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 33 लाख 96 हजार की राशि खर्च की जायेगी।

इसी तरह सागर जिले में खजूरिया घाट वियर के निर्माण कार्य पर 88 लाख 19 हजार, कटनी जिले में पहरूआ जलाशय के बाँध एवं नहर के शेष कार्य पर 79 लाख 39 हजार एवं रीवा जिले की पटहेरा, मोहरा, जवा, चांदी, गाढ़ा बरौली उदवहन सिंचाई योजना में स्थापित उपकरणों की मरम्मत कार्य पर 62 लाख 54 हजार की राशि खर्च की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here