भोपाल, अगस्त 2013/ म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने का ज्ञापन सौपकर, मांग की है कि जिस तरह सरकार ने प्रथम पंक्ति में खड़े कर्मचारियों की अधिकांश मांगे पूरी कर दी हैं उसी तरह अंतिम पंक्ति में खड़े संविदा कर्मचारियों की मांगें भी पूरी की जाएं। शिक्षाकर्मियों, पंचायतकर्मियों, गुरूजियों जिनकी नियुक्ति सरंपचों और ग्राम समुदायों के माध्यम से बिना किसी भर्ती प्रक्रया के की गई थी, को नियमित कर दिया। लेकिन विधिवत चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से आएं हैं करीब दो लाख संविदा कर्मचारी अभी तक नियमि‍तीकरण का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें प्रतिवर्ष अपनी संविदा बढ़ाने के लिए आवेदन देना पड़ता है, उन्हें चिकित्सा भत्ता, चिकित्सा अवकाश, मकान किराया भत्ता,  समय-समय पर बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता आदि नहीं दिया जाता। इन कर्मचारियों के बारे में भी सरकार शीघ्र निर्णय करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here