भोपाल, अगस्‍त 2013/ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मध्यप्रदेश के होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के 9 अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों को उनकी विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पदक प्रदान करने की घोषणा की गई। यह पदक 15 अगस्त, 2014 को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

विशिष्ट सेवा के लिये होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का पदक श्री विशद तिवारी एडीशनल कमाण्डेंट जर्नल जबलपुर, श्री अंबिका प्रसाद त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट खरगोन, श्री महेश कुमार हनोतिया डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट गुना, श्री संजय सक्सेना फोटोग्राफर भोपाल और सुश्री फूलवती रजक उप निरीक्षक होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर को दिया जायेगा।

इसी तरह सराहनीय सेवा के लिये होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा पदक से श्री गोपाल प्रसाद प्रजापति डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट खण्डवा, श्री विक्रम सिंह कम्पनी कमाण्डर शाजापुर, श्री रामनाथ वर्मा नायक होशंगाबाद और श्री राजेन्द्र सिंह गौर सैनिक टीकमगढ़ को अलंकृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here