जबलपुर 29 जून। भारतीय राष्‍ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्‍यक्ष के चुनाव का मामला उलझ गया है। इस पद पर विपिन वानखेड़े के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर व्‍यवहार न्‍यायाधीश की कोर्ट ने पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजयसिंह सहित कई अन्‍य को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया है। इस संबंध में जबलपुर के संजय उपाध्‍याय और रवि रजक ने याचिका लगाई थी। याचिकाकर्ताओं के अनुसार विपिन वानखेड़े ने अध्‍यक्ष बनने के लिए बंद कॉलेजों को चालू बताकर मत की संख्‍या बढ़ा चढ़ाकर बताई। इस तरह उन्‍होंने दस्‍तावेजों की कूटरचना कर चुनाव जीता है। चूंकि इस मामले में श्री दिग्विजयसिंह सहित कई अन्‍य को शिकायत की गई थी और उन्‍होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए उन्‍हें भी पक्षकार बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here