भोपाल, जुलाई 2014/ खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रकाश तरण पुष्कर में 41वीं नेशनल जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में कर्नाटक टीम को ओवरआल चेम्पियनशिप ट्राफी प्रदान की। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि हमें नई पीढ़ी की ऊर्जा का स्वागत और युवा शक्ति को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। हर प्रतियोगिता में एक विजेता होता है, परन्तु ये ना भूलें कि आप अपने राज्य के विजेता हैं। खेल मंत्री ने मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देने पर जोर दिया और कहा कि अब प्रदेश अगले दो साल में स्वीमिंग के क्षेत्र में भी अव्वल होगा। इस अवसर पर राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह, विशेष अतिथि विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ और भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेन नानावती उपस्थित थे।
41वीं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में 28 राज्य के 800 खिलाड़ी ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के दोनों ग्रुप में कर्नाटक की टीम तथा बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की टीमों ने चेम्पियनशिप जीती। वाटर पोलो बालक वर्ग में महाराष्ट्र ने स्वर्ण, केरल ने रजत तथा पश्चिम बंगाल की टीम ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार बालिका वर्ग में केरल ने स्वर्ण, कर्नाटक ने रजत तथा महाराष्ट्र की टीम ने कांस्य पदक जीता।