भोपाल, अक्टूबर 2015/ मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने कहा है कि आगामी 31 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी नागरिकों का आधार पंजीयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी शासकीय सेवकों की पे-स्लिप पर आधार तथा पेन नम्बर अंकित करने के निर्देश भी दिये। प्रदेश में शत-प्रतिशत आधार पंजीयन के लिये मंत्रालय में बैठक को संबोधित करते हुए श्री डिसा ने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री एस.आर. मोहंती के नेतृत्व में गठित टॉस्क फोर्स, अभियान की दैनिक आधार पर मॉनीटरिंग करेगा। इसके लिये संभाग स्तर पर समीक्षा बैठकें की जायेंगी।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 5 करोड़ 72 लाख 84 हजार 116 पंजीयन हो चुके हैं और 2 करोड़ 11 लाख नागरिकों का पंजीयन शेष है। इनमें 18 वर्ष तक की आयु की संख्या अधिक है। आधार पंजीयन के लिये स्कूल, कॉलेज तथा आँगनवाड़ी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र, जिला ई-गवर्नेंस समिति तथा एमपी ऑनलाइन के कियोस्क की पंजीयन के लिये सेवाएँ लेने पर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। समय-सीमा में लक्ष्य पूरा करने के लिये स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा महिला बाल विकास से नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। आधार पंजीयन के लिये आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ भी संचालित की जा रही हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती, डॉ. अरूणा शर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।