भोपाल, सितम्बर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के 25 हजार आवास बनाये जायेंगे। हर वर्ष 5,000 आवास बनाने का लक्ष्य है। कुल 4,000 आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। श्री गौर भोपाल की 25 वीं वाहिनी वि.स.बल एवं आर.आर.पी. लाईन में नवनिर्मित 216 आवास का लोकार्पण कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता और पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह मौजूद थे।

श्री गौर ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कर्मियों के लिये 700 से 800 वर्ग फीट क्षेत्र के दो कमरा किचिन बेहतर मकान पुलिस हाउसिंग कारर्पोरेशन के जरिए बना रहा है। समय पर गुणवत्ता के साथ आवास बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मौजूदा पुलिस बल के लिए 30 प्रतिशत आवास हैं। 70 प्रतिशत के लिए आवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवास बनाये जा रहे हैं। पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। अगले तीन माह में 2500 आवास का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। शेष बन रहे आवासों को भी समय-सीमा में पूरा किया जायेगा। डी.जी.होमगार्ड मैथिलीशरण गुप्ता डी.जी. एस.ए.एम. के.एन. तिवारी, डी.जी.रेल सुश्री अनुराधा शंकर, प्रबंध संचालक पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन संजय राणा कार्यक्रम में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here