नई दिल्‍ली/ भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लोन और सट्टेबाजी आदि से जुड़े 232 चीनी एप्‍स को बैन कर दिया है। इसे चीन के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार ने जनता के पैसे की सुरक्षा और उसका दुरुपयोग रोकने के लिए यह कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार का मानना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा को तो खतरा है ही, साथ ही इनके जरिये जनता को गलत तरीके से लोन के जाल में फंसाया जा रहा है। इससे उनकी मेहनत की कमाई और मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी का चीन गलत इस्तेमाल कर सकता है।

आईटी मंत्रालय ने जिन ऐप्‍स के खिलाफ कार्रवाई की है उनमें चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स शामिल हैं। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद रविवार को यह कार्रवाई की गई और इसे ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर भी किया गया।  

इससे पहले भारत सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। उन ऐप्‍स में ब्यूटी कैमरा स्वीट सेल्फी, एचडी सेल्फी कैमरा- इक्वलाइज़र,  टेंसेंट, अलीबाबा और गेमिंग कंपनी नेटइज जैसी बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप शामिल थे। 2020 में लगाए गए बैन के बाद इन ऐप्स को रीब्रांड कर भारत में लॉन्च कर दिया गया था। साल 2020 में देश की सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here