भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 23 अक्टूबर को इंदौर से रामेश्वरम्, 27 अक्टूबर को सागर से पुरी और 31 अक्टूबर को इंदौर से तिरूपति जाएगी ट्रेन।

इंदौर से रामेश्वरम् और इंदौर से तिरूपति जाने वाली ट्रेन में इंदौर के 187, बड़वानी के 78, धार के 124, अलीराजपुर के 41, झाबुआ के 58, उज्जैन के 113, देवास के 88, रतलाम के 82, शाजापुर के 86, मंदसौर के 76 और नीमच के 47 तीर्थ-यात्री जायेंगे।

इसी प्रकार सागर से पुरी जाने वाली ट्रेन में सागर के 155, दमोह के 288, टीकमगढ़ के 214, छतरपुर के 152 और कटनी के 174 तीर्थ-यात्री जायेंगे।

3 नवम्बर को दतिया से रामेश्वरम्

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 3 नवम्बर को दतिया से रामेश्वरम् के लिए ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन में दतिया के 340 और विदिशा के 640 तीर्थ-यात्री जायेंगे। ट्रेन विदिशा में भी रूकेगी। तीर्थ-यात्री ट्रेन 8 नवम्बर को वापस दतिया आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here