भोपाल, सितम्बर 2015/ मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में अगले 24 घण्टों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इनमें इंदौर, खण्डवा, धार, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, हरदा, सिवनी, होशंगाबाद, सीहोर, छिन्दवाड़ा, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन और नरसिंहपुर शामिल हैं। इंदौर संभाग एवं हरदा जिले में अगले 24 घण्टों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। छिन्दवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, बैतूल, खरगोन, देवास, खण्डवा, बुरहानपुर, सीहोर ओर होशंगाबाद जिले में अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में एक जून से अभी तक 7 जिलों में सामान्य से अधिक, 21 जिलों में सामान्य और 23 जिलों में कम वर्षा अंकित की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, राजगढ़ और धार हैं।

सामान्य वर्षा वाले जिलों में छिन्दवाड़ा, डिण्डोरी, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, आगर-मालवा, गुना, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी है।

कम वर्षा वाले जिलों में जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, मण्डला, नरसिंहपुर, उमरिया और सतना शामिल हैं।

नदियों का जल-स्तर

प्रदेश की नदियों का जल-स्तर अभी खतरे के बाहर है। नर्मदा नदी का जल-स्तर आज नरसिंहपुर स्थित बरमान घाट पर 308.420 मीटर, होशंगाबाद के सेठानी घाट पर 284.650 और खरगोन के मोरटक्का पर 157.400 मीटर अंकित किया गया। टमस नदी का रीवा के पटेहरा पर 120.98 मीटर, केन नदी का पन्ना के पंडवन पर 83.15 मीटर, टोन्स नदी का सतना के मैहर पर 317.60 मीटर, पार्वती नदी का गुना के मकसूदनगढ़ पर 402.95 मीटर और बेतवा नदी का रायसेन के नीमखेड़ा पर 415.15 मीटर रहा। चंबल नदी का उज्जैन के नागदा पर 450.40 मीटर और रतलाम के बस्खेड़ा पर 409.18 मीटर आँका गया।

प्रमुख जलाशयों का जल-स्तर

प्रदेश के प्रमुख जलाशयों में जबलपुर के बरगी का जल-स्तर 421.30 मीटर, होशंगाबाद के तवा का 355.305, रायसेन के बारना का 347.35, खण्डवा के इंदिरा सागर का 260.61, खरगोन के ओंकारेश्वर का 190.74, शहडोल के बाण सागर का 337.96, सिवनी के संजय सरोवर का 518.05, बालाघाट के राजीव सागर का 339.40 और मंदसौर के गाँधी सागर का जल-स्तर 399.300 मीटर अंकित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here