भोपाल, नवम्बर 2014/ मध्यप्रदेश में पिछले छ: वर्ष के दौरान बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 16 हजार 896 विद्यार्थी को छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ मिला है। इन मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना में कम्प्यूटर खरीदने के लिये 25 हजार रुपये प्रति छात्र के मान से प्रदान किये गये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वर्ष 2009 से प्रारंभ हुई इस योजना में 2012 तक केवल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता था। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2013 में की गई घोषणा के बाद अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इससे लाभान्वित किया जाने लगा है।

वर्ष 2009-10 से लेकर अब तक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के 9,544 तथा वर्ष 2013 और 2014 में अशासकीय स्कूल के 7,352 छात्र-छात्रा को कम्प्यूटर क्रय करने के लिये समारोहपूर्वक राशि प्रदान की गई। शासकीय शालाओं के 473 विद्यार्थी वर्ष 2009-10 में सबसे पहले योजना से लाभान्वित हुए। इसी कड़ी में वर्ष 2010-11 में 1073, वर्ष 2011-12 में 723, वर्ष 2012-13 में 2049, वर्ष 2013-14 में 2067 तथा वर्ष 2014-15 में 3159 विद्यार्थी ने प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाया।

योजना में अशासकीय स्कूलों को शामिल किये जाने के बाद वर्ष 2013 में 2748 तथा वर्ष 2014 में 4604 विद्यार्थियों को 85 प्रतिशत अंक हासिल करने पर कम्प्यूटर के लिये 25 हजार रुपये की राशि दी गई। इस प्रकार चालू साल में विगत 16 जून को 10 हजार 511 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को राशि दी जा चुकी है।

विद्यार्थियों के समान ही शिक्षकों को भी प्रोत्साहित करने के लिये शिक्षक प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। योजना में शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्यापन कार्य करवाने वाले शिक्षक को क्रमश: 8000 एवं 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here