भोपाल, दिसंबर 2013/ मध्यप्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना के सबसे अधिक 23 राउंड 103-शहपुरा, 117 लखनादौन और 133-भैंसदेही तथा सबसे कम 12 राउंड 86-कोतमा विधानसभा क्षेत्र में हुए। ईवीएम की मतगणना में 3,255 और डाक मतपत्र की गणना के लिए 500 टेबिल का इस्तेमाल हुआ। लगभग 20 हजार अधिकारी-कर्मचारी ने मतगणना संपन्न कराई। चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 6, राज्य-स्तरीय दल 9 तथा 51 अन्य दल चुनाव मैदान उतरे थे। इनके अलावा 1092 निर्दलीय उम्मीदवार ने भी चुनाव लड़ा। भारतीय जनता पार्टी के 165 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 58 बहुजन समाज पार्टी के 4 तथा 3 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। सर्वाधिक 91017 मत से इंदौर-2 के भाजपा के उम्मीदवार श्री रमेश मेंदोला तथा सबसे कम 141 मत से सुरखी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सुश्री पारूल साहू विजयी घोषित हुई।