भोपाल: प्रदेश में 1231 नये आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जायेंगे। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ली और इसमें राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती रंजना बघेल व मुख्य सचिव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने विभाग को मिली राशि का पूरा उपयोग करने पर बधाई दी। शाजापुर जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के कपड़ों में जेब बनाकर पोषण आहार भरने से हो रहे लाभ की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नवाचारों की जानकारी सभी जिलों को दी जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में उद्योग समूहों की मदद लें। नगरीय क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियों में आंगनबाड़ी केंद्र ठीक से चलाए जाएं।

उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत परिवार नियोजन संबंधी प्रावधान में वर्ष 2008 में किये गए संशोधन का लाभ इस योजना के प्रारंभ से दिये जाने के  निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि विभाग की गतिविधियों के प्रभावों के अध्ययन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशियन से अनुरोध किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here