भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अच्छे प्रयासों के बावजूद अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर पाये विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि यह सिर्फ परीक्षा है। पूरा जीवन सामने है। सफलता के कई मौके मिलेंगे। विफलता स्थाई नहीं होती।
श्री चौहान ने सफल हुए बच्चों के अभिभावकों, सगे-संबंधियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बधाई देते हुए उनके मार्गदर्शन की सराहना की। उन्होंने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करवाने और समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिये बधाई दी है।