भोपाल, सितंबर 2013/ नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों को रोजगार दिलाये जाने के उद्देश्य से स्व-सहायता समूह गठित किये जा रहे हैं। स्व-सहायता समूह के गठन में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। विभाग द्वारा स्व-सहायता समूह के गठन के लिये 11 नगरीय निकाय इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, देवास, रतलाम, बुरहानपुर, सतना, खण्डवा और कटनी का चयन किया गया है। इन नगर में अब तक 12 हजार 500 से अधिक स्व-सहायता समूह गठित किये जा चुके हैं। प्रत्येक शहर में किये जाने वाले कुछ विशेष उत्पाद अथवा व्यवसाय को प्रोत्साहित कर इन्हें स्व-सहायता समूह से करवाया जा रहा है।

विभाग की एक अन्य योजना स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना में पिछले वर्ष 75 हजार से अधिक शहरी हितग्राही को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिलवाया गया है। प्रशिक्षित हितग्राहियों को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिये विभाग द्वारा बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here