भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए समय देने का आग्रह किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने माह जुलाई 2012 में पत्र लिखकर राष्ट्रपति से हिन्दी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए सहमति माँगी थी। राष्ट्रपति ने तदाशय की स्वीकृति देते हुए शिलान्यास के लिए समय देने का आश्वासन दिया था।
श्री चौहान ने राष्ट्रपति को बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में सभी विषयों को राष्ट्रभाषा हिन्दी में पढ़ाया जायेगा। इस विश्वविद्यालय में मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तथा सभी प्रकार के शोध कार्य हिन्दी में होंगे। राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के शीघ्र ही शिलान्यास के लिए तिथि और समय निर्धारित करने का आश्वासन दिया।