भोपाल, अप्रैल 2015/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के लिये वर्ष 2015-16 के संभावित लक्ष्य के अनुसार नवीन ऋण आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
जिला एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2015-16 हेतु संभावित लक्ष्यानुसार पात्र आवेदकों से अपने निजी व्यवसाय, सेवा या उद्योग प्रारम्भ करने हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र स्वीकार करना प्रारम्भ हो गया है। इच्छुक आवेदक जो इनमें से किसी भी स्वरोजगार योजना में अपना ऋण प्रकरण तैयार कराना चाहते हों, अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में उपस्थित होकर प्रकरण तैयार करा सकते हैं। सभी योजनाओं के आवेदन पत्र नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगे।