भोपाल, अगस्त 2013/ राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
दोनों नेताओं ने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व देश और प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिये एक नया संदेश लेकर आये। इस अवसर पर संकल्प लें कि शहीदों के बलिदान से मिली आजादी की हर कीमत पर रक्षा करेंगे। यह भी संकल्प लें कि देश और प्रदेश के विकास में हम अपना सर्वोच्च योगदान देंगे।
लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को राजधानी में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद प्रदेश की जनता को संबोधित किया।
संदेश का दूरदर्शन, आकाशवाणी से प्रसारण
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिये संदेश 15 अगस्त 2013 की प्रातः आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित होगा।