भोपाल, अक्टूबर 2013/ खंडवा जेल से आतंकवादी संगठन सिमी के छ: कैदियों के फरार हो जाने की घटना के बाद लापरवाह छह कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव जेल जे.टी. एक्का एवं जेल महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने खंडवा पहुँचकर कारावास का अवलोकन किया। प्रदेश से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर एटीएस तैनात है और निरंतर खोजबीन की कार्यवाही की जा रही है।
कारावास से बंदियों के भागने की घटना के लिए प्रथम दृष्टया लापरवाह पाए गए उप अधीक्षक सुनील शर्मा, मुख्य प्रहरी विजेन्द्र तिवारी, इंचार्ज प्रहरी छोटेलाल यादव, प्रहरी मनीष गजभिए, प्रहरी हरिशंकर सिंह और प्रहरी नरेंद्र लहरी को निलंबित किया गया है।