भोपाल, सितंबर 2013/ प्रदेश में सहकारिता विभाग ने जन-सामान्य की सुविधा के लिये सहकारी संस्था के पंजीयन का काम ऑनलाइन किया है। अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से ऑनलाइन आवेदन देकर सहकारी संस्था का पंजीयन कर सकेगा। इसके साथ ही विभाग ने एक पोर्टल भी तैयार किया है, जिसमें प्रदेश की 36 हजार सहकारी संस्था की गतिविधियों की जानकारी भी डाली गई है।

सहकारिता विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के माध्यम से वेब एनेबल्ड प्रोजेक्ट ई-कोऑपरेटिव्स mpsc.mp.nic.in/ecooperatives  का निर्माण करवाया है, जो एक विभागीय एम.आई.एस. के साथ-साथ एक सिटीजन इंटरफेस के रूप में भी काम करेगा। सहकारिता आयुक्त मनीष श्रीवास्तव ने विभाग के जिला अधिकारियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में दिशा-निर्देश दिये हैं। जिला अधिकारियों को पोर्टल में एक G2C interface प्रदान करते हुए जन-सामान्य को सहकारी संस्था के पंजीयन का आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान करने के लिये कहा है।

विभागीय वेब एनेबल्ड प्रोजेक्ट ई-कोऑपरेटिव्स www.mpsc.mp.nic.in  के मुख्य पृष्ठ पर Citizen services नामक लिंक प्रदान किया गया है। इस लिंक के माध्यम से यूजर कहीं से भी मध्यप्रदेश के किसी भी संभाग अथवा जिले में सोसायटी पंजीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। विभागीय वेबसाइट पर भी एक लिंक के माध्यम से जन-सामान्य को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

यूजर द्वारा अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। ऐसे रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर को उसके मोबाइल फोन पर एक वेरीफिकेशन कोड प्राप्त होगा जिसकी प्रविष्टि करने के बाद यूजर को सोसायटी पंजीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रारूप प्राप्त होगा। विभागीय पोर्टल पर ऐसे आवेदन करते हुए यूजर संभाग अथवा जिला-स्तर के कार्यक्षेत्र का चयन एक ड्राप-डाउन मेन्यू से करेगा। फार्म भरने के बाद यूजर को प्रिंट आउट प्राप्त होगा जिसमें फार्म स्वीकार करने की सूचना होगी। इसमें यूजर को 5 दिन के भीतर विभाग के संबंधित संयुक्त आयुक्त अथवा जिले के विभागीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने की सूचना भी होगी। यूजर को यह भी बताया जायेगा कि उसे कौन-कौन से दस्तावेज के साथ कार्यालय पहुँचना है। विभाग द्वारा दिये गये प्रिंट आउट में जिला कार्यालय का पता एवं फोन नंबर भी प्रदर्शित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here