भोपाल, अक्टूबर 2013/ नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा शहरों में घरेलू कामकाजी महिलाओं को उनके कौशल उन्नयन के साथ स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाये जाने के उद्देश्य से नगरीय निकायों के माध्यम से निरंतर सर्वेक्षण का कार्य करवाया जा रहा है। प्रदेश में सवा दो लाख से अधिक कामकाजी महिलाओं को परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं।