भोपाल। राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2011-12 का अलंकरण समारोह 13 अक्टूबर को शाम 7 बजे रायचन्द नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय, खण्डवा में होगा। समारोह में संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा प्रसिद्ध फिल्म पटकथा लेखक सलीम खान को इस सम्मान से अलंकृत करेंगे। श्री सलीम के साथ उनकी पत्नी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री हेलन भी आ रही हैं
समारोह में पार्श्व गायक उदित नारायण एवं उनके ग्रुप द्वारा सुमधुर गीतों का गायन होगा। अलंकरण समारोह में आदिम-जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, सांसद अरुण यादव, महापौर श्रीमती भावना विजय शाह और पूर्व सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
वर्ष 2011-12 के राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से विभूषित होने वाले श्री सलीम खान की ख्याति हिन्दी सिनेमा में सितारा लेखक की रही है। उनका जन्म इंदौर में 24 नवम्बर, 1935 को हुआ। वे अनेक सुपर हिट फिल्मों के पटकथा लेखन में मुख्य सूत्रधार और सहभागी रहे हैं। उनकी लिखी सफल फिल्मों में अन्दाज, हाथी मेरे साथी, सीता और गीता, यादों की बारात, जंजीर, मजबूर, दीवार, शोले, चाचा-भतीजा, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना,शान, क्रांति, शक्ति और जमाना शामिल हैं। इसके अलावा अस्सी के दशक में उन्होंने नाम, फलक, कब्जा, पत्थर के फूल, तूफान, जुर्म, अकेला, मझधार फिल्में लिखीं। श्री सलीम खान अभी अपने पुत्र और शीर्ष सितारे श्री सलमान खान की आने वाली फिल्म शेर खान के मुख्य पटकथाकार हैं, जिनके मार्गदर्शन में फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है।