भोपाल, मार्च 2015/ प्रदेश के शासकीय चिकित्सकों को मानसिक रोग के इलाज का प्रशिक्षण देने के लिये बैंगलुरू के निमहान्स में भेजा जायेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति पर विचार-विमर्श के लिये हुई कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला में प्राइम कार्यक्रम पीएचएफआई के मुख्य अनुसंधानकर्ता राहुल शिधये, संचालक स्वास्थ्य डॉ. बी.एस. ओहरी और गाँधी मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग प्रमुख डॉ. आर.एन. साहू उपस्थित थे।
कार्यशाला में संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन फैज अहमद किदवई ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति को लागू करने के लिये प्रतिबद्ध है। कहा कि जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने अक्टूबर, 2014 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति की घोषणा की थी। नीति में मानसिक बीमारियों के कारण होने वाले बोझ को कम करने, उपचार कमियों को कम करने और मानसिक रोगों के कारण होने वाली अक्षमता में कमी लाने के प्रयास बताये गये हैं।