भोपाल, दिसंबर 2012/ शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के लिये दिये गये आवेदन पर तुरंत प्रकरण दर्ज किया जाये। गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में दिये।
गृह मंत्री ने कहा कि एफ.आई.आर. दर्ज करने के बाद प्रकरण से संबंधित दस्तावेज लेकर पूरी जाँच करें। जाँच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाये। पुलिस थानों में एफ.आई.आर. दर्ज करने में अनावश्यक विलम्ब नहीं किया जाये।