भोपाल, मई 2013/ मध्‍यप्रदेश में अटल ज्योति अभियान अंतर्गत 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिये तेजी से चल रहा है। सबके घर सदैव बिजली के अटल ज्योति अभियान के जरिये एक-एक कर प्रदेश के सभी जिलों में 24×7 घंटे विद्युत प्रदाय की शुरूआत की जा रही है। अब तक योजना के माध्यम से 16 जिलों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17वें राजगढ़ तथा 18वें उज्जैन जिले में 11 मई को 24 घंटे बिजली प्रदाय की शुरूआत करेंगे। अब तक जबलपुर, मण्डला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, बुरहानपुर, भोपाल, बालाघाट, रतलाम, धार, अलीराजपुर, श्योपुर, पन्ना, मंदसौर, रीवा तथा होशंगाबाद जिले में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here