भोपाल, जुलाई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ जन-सामान्य की समस्याओं को न केवल सुनें बल्कि उनके उचित समाधान की हर सम्भव कोशिश भी करें। युवा अधिकारियों को अपने अंदर निरंतर सीखने की प्रवृत्ति का विकास करना चाहिए। युवा सेवकों से समाज को बहुत अपेक्षाएँ होती हैं। उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने की कोशिश करें। श्री यादव यहाँ राजभवन में भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश संवर्ग के 2012 बैच के प्रशिक्षण में भाग ले रहे 15 अधिकारी को सम्बोधित कर रहे थे।

यह प्रशिक्षण आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम एक जुलाई 2013 से शुरू हुआ था और 3 अगस्त 2013 तक चलेगा।

राज्यपाल ने कहा कि तत्परता और नियमों का पालन करने से ही सुशासन की स्थापना सम्भव है। जन-सामान्य से सीधा संवाद कायम करें और जनहित का प्रत्येक निर्णय पूरी दृढ़ता के साथ लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here