भोपाल, सितम्बर 2015/ दो-दिवसीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम 4 सितम्बर को शिक्षक-संगोष्ठी के साथ शुरू होंगे। स्थानीय कमला नेहरू कन्या उ.मा.वि. में सभी जिले से दो-दो प्रतिभागी शिक्षक भाग लेंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक-एक महिला एवं पुरुष शिक्षक को 5 सितम्बर को 54वें राज्य-स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में 5000 की राशि, प्रशस्ति-पत्र, शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। समारोह समन्वय भवन में सुबह 9 बजे से होगा।
उत्कृष्ट सेवा के लिये राज्य-स्तर पर चयनित 7 शिक्षक को 25-25 हजार की राशि, प्रशस्ति-पत्र, शॉल, श्रीफल तथा गत वर्ष राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत 13 शिक्षक को 501-501 रुपये की राशि, प्रशस्ति-पत्र, शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।
राज्य-स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में क्रमश: श्री मुकेश गूजरे उ.श्रे.शि., शा.क.मा.वि. पटेरा-दमोह, श्री रविकुमार द्विवेदी स.शि. गडरियान सूखा, ब्यौहारी, शहडोल, श्रीमती आशा दुबे शिक्षक शा.मा.वि. आदर्श क्रमांक-1 रतलाम, श्री सुनील कुमार जैन व्याख्याता एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. बड़वानी, श्री सै. मकसूद अली प्राचार्य, इनोवेटिव पब्लिक उ.मा.वि. देवास, श्री गिरीश सारस्वत व्याख्याता, उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम, श्री अनिल ओझा उ.श्रे.शि., शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उ.मा.वि. इंदौर शामिल है।
गत वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों में श्री उमेश कुमार दुबे, उ.श्रे.शि., शा.मा.शा. मौराजी, सागर, श्री दादूराम सोनी उ.श्रे.शि., बालक माध्यमिक शाला, आमगाँव, बड़ा नरसिंहपुर, श्री ओमप्रकाश परमार स.शि., माध्यमिक शाला असरावद खुर्द, इंदौर, श्री राजनारायण राजोरिया उ.श्रे.शि., शा.क.मा.शा. बालमंदिर भिण्ड, श्री रामआशीष पाण्डे स.शि. माध्यमिक शाला, घुघवासा, होशंगाबाद, श्री कामता प्रसाद तिवारी उ.श्रे.शि., कन्या हाई स्कूल, चितरंगी, सिंगरौली, श्री बी.एल. मिश्रा उ.श्रे.शि., माध्यमिक शाला ब्यौहारबाग, जबलपुर, श्री संजय कुमार जोशी, उ.श्रे.शि., उ.मा.वि. क्रमांक-2 देवास, श्रीमती शांता सोनी प्राचार्य पिंक फ्लावर उ.मा.वि. सागर, श्री बाबूलाल भाटी उ.श्रे.शि., उ.मा.वि. नेमावर, देवास और श्री यशवंत सिंह नागर सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला, देहरिया साहू, देवास सम्मिलित हैं।