भोपाल, सितंबर 2013/ राज्य शासन ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवार के उपचार के लिये अपोलो हॉस्पिटल अहमदाबाद और नारायण ह्रदयालय हॉस्पिटल बैंगलुरु को नवीन मान्यता दी है। यह मान्यता मध्यप्रदेश सिविल सेवा (चिकित्सा-परिचर्या) नियम में निर्धारित शर्तों पर 2 वर्ष के लिये दी गई है। अपोलो हॉस्पिटल अहमदाबाद में कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रो सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी, आर्गन ट्रांसप्लांट (लीवर, किडनी एवं हार्ट ट्रांसप्लांट), आंकोलॉजी, आंकोलॉजी एण्ड आर्थोपेडिक्स सर्जरी इन्क्लुडिंग टोटल हिप रिप्लेसमेंट, नी रिप्लेसमेंट एवं ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी का उपचार करवाया जा सकता है। इसी प्रकार नारायण ह्रदयालय हॉस्पिटल बैंगलुरु में कार्डियोलॉजी कार्डिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, अंकोलॉजी रोग के उपचार के लिये मान्यता दी गई है।