भोपाल, अप्रैल 2015/ आगामी एक मई से प्रदेशभर में चल रहे सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बालिका छात्रावास और आवासीय बालक विद्यालयों में शाला त्यागी या अप्रवेशी बालक-बालिकाओं के लिये समर केम्प लगाये जायेंगे। ये शिविर एक मई से आरंभ होंगे और 15 जून तक चलेंगे।

ऐसे स्थान जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका छात्रावास और आवासीय विद्यालय संचालित हैं, वहां विकासखंड स्तर पर जनशिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कर शाला त्यागी बालक-बालिकाओं को इन शिविरों में शामिल होने के लिये प्रेरित किया जायेगा । नौ वर्ष से अधिक आयु वाले बालिक-बालिकाओं को इन केम्प में भाग लेने हेतु प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा।

ऐसे बालक-बालिकाएं जो दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित हैं या अन्य नि:शक्तता के कारण विद्यालय नियमित नहीं आ पाते उन्हें इन शिविरों में लाने के लिये विशेष प्रबंध किये गये हैं। प्रवेश के लिये इन बालक-बालिकाओं का शैक्षणिक टेस्ट लिया जायेगा। इसे बेस लाइन कहा जायेगा। प्रत्येक 15 दिन में बालक-बालिकाओं की शैक्षणिक उपलब्धि का मूल्यांकन भी किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here